राजधानी से जनता तक कोरबा
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने कोरबा जिले में पदस्थ पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई एसीबी टीम प्रमुख आदित्य नारायण के नेतृत्व में की गई।पटवारी पर आरोप है कि उसने ग्राम दुल्लापुर, थाना पसान निवासी किसान सुमार सिंह से भूमि को ऑनलाइन दर्ज कराने के एवज में 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत ACB को की थी,
जिसके बाद योजना बनाकर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की गई।आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप स्थित AIC कार्यालय के बाहर, जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की पहली किश्त 10,000 रुपये ली, ACB टीम ने उसे धर दबोचा। फिलहाल टीम द्वारा पूछताछ व जांच-पड़ताल की कार्रवाई की जा रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है