राजधानी से जनता तक कोरबा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार की शाम बालको परसाभांठा में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस शोकसभा में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, कांग्रेस के नेता, , स्थानीय पार्षदगण व बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन व मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात कैंडल मार्च निकाला गया, जो परसा भांठा चौक से प्रारंभ होकर, पुनः चौक पर समाप्त हुआ। नेताओं ने की आतंक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने इस हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हमला मानवता के खिलाफ अपराध है।
उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
स्थानीय पार्षदों और समाजसेवियों ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है