राजधानी से जनता तक|कोरबा| शहर के बालको रिंग रोड में गुरुवार की शाम सड़क हादसा देखने को मिला, जिसमें एक ट्रेलर वाहन ने स्कूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में महिला की जान बाल बाल बच गई, घटनाक्रम से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला।
बालको रिंग रोड में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है, इस मार्ग में भारी वाहनों का दबाव अधिक रहता है जिससे समय समय पर सड़क हादसे देखने को मिलते है, गुरुवार को हुई इस घटना में ट्रेलर क्रमांक (सीजी 12 बीजी 6475) ने स्कूटी सवार महिला को चपेट में ले लिया, ट्रेलर वाहन की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया, वहीं घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टिम मौके पर पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किया, घटना का सुखद पहलू रहा की स्कूटी सवार महिला को गंभीर चोटे नहीं आई है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com