बहराइच । दरगाह क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थित रजगढिया राइस मिल में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। मिल में लगे ड्रायर के फटने से भीषण आग लग गई, जिसमें पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है