राजधानी से जनता तक| कोरबा | पंचायत दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत चुईया में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें गांववासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। उक्त ग्राम सभा पारंपरिक अंदाज में देखने को मिली जहां ग्रामवासियों की सभा पेड़ के नीचे सम्पन्न हुई।
सभा के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संकट को प्रमुख मुद्दे के रूप में उठाया, विशेषकर वार्ड क्रमांक 4, 6 और 8 में पानी की समस्या गंभीर रूप से सामने आई। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत ने त्वरित कार्रवाई की और संबंधित वार्डों में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।
ग्राम सभा में सरपंच पूजा राठिया, उपसरपंच साजिया जबीन, पंचायत सचिव, पंचगण सहित आवास नोडल अधिकारी आदित्य दुबे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभा में अन्य विकास कार्यों और ग्रामीणों की आवश्यकताओं पर भी चर्चा की गई।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com