संवाददाता -चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
देवभोग -लंकेश्वरी बाल संस्कार शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में अभी फिलहाल कुछ दिनों बाद अर्थात 23 अप्रैल 2025 , दिन बुधवार को शिक्षा सत्र – 2024- 25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गौरी शंकर कश्यप जिला पंचायत अध्यक्ष को विशिष्ट अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित किया गया था।तथा इनके अलावा संस्था संचालन समिति के प्रमुखों में से संस्था के कोषाध्यक्ष सुधीर भाई पटेल व्यवस्थापक , तस्मीत पात्र सहसचिव, विजय मिश्रा सम्माननीय सदस्य ,अशोक बजरंग साहू विद्यालय के प्राचार्य, नरेंद्र कुमार साहू प्रधानाचार्य,व मनोज रघुवंशी की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नई परीक्षा परिणाम के बारे में भैय्या ओर बहनों को विस्तारित रूप से जानकारियां दी गई।विद्यालय में कक्षा प्रथम से एकादश तक की स्थानीय परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कुल विद्यार्थी 528 में से 517 विद्यार्थीयों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए, विद्यार्थियों के उपस्थित के आधार पर विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97.91% रहा । जिसमें कक्षा तृतीय से प्रथम स्थान लिंगराज साहू 97.5% द्वितीय स्थान दुलेश्वर पांडे 97% तृतीय स्थान प्रशांत मरकाम 96% कक्षा चतुर्थ से वेदप्रकाश चक्रधारी प्रथम स्थान 94% कनिष्क बिसी 92.5% द्वितीय स्थान डिंपल तृतीय स्थान 92% कक्षा षष्ठम से हेमलता मरकाम 87% प्रथम स्थान लोकिता सिन्हा 86.5% द्वितीय स्थान गौरव कश्यप 86% तृतीय स्थान कक्षा सप्तम से चूलेश्वर बिसी 95.5% प्रथम स्थान प्रत्युश महिंग्लेश्वर 92% द्वितीय स्थान वेदांत कुमार साहू 91.3 3% तृतीय स्थान कक्षा नवम से सृष्टि ठाकुर 95.5% प्रथम स्थान मुस्कान निषाद 93.5 % द्वितीय स्थान अर्चना नागेश 92.5%तृतीय स्थान कक्षा एकादश अरुण कुमार नागेश 95.6% प्रथम स्थान प्रियांशु जायसवाल 88.8 % द्वितीय स्थान योगेश्वरी नागेश 87% तृतीय स्थान रहा। इस प्रकार सभी कक्षा के कक्षाचार्य अलग-अलग अपनी कक्षा का परीक्षा परिणाम की घोषणा किया गया। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रभारी आचार्य राजकुमार यादव ने दी

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है