वॉशिंगटन। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, शायद हम किसी और विषय पर वापस आएंगे।
ब्रूस ने कहा, राष्ट्रपति और उप सचिव पहले ही अपनी बात रख चुके हैं। अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद की निंदा करता है। हम मृतकों के प्रति संवेदना जताते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर हमले पर दुख जताया और भारत को न्याय दिलाने में हर संभव मदद का भरोसा दिया। बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके समर्थकों को सज़ा देकर रहेगा। हम उनका पीछा अंत तक करेंगे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है