राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और लंबित मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कोरबा, सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बालको पुलिस ने जुआ एक्ट, मारपीट एवं गांजा तस्करी जैसे मामलों से फरार चल रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रवि चौहान, अघन लाल यादव, द्वारिका गिरी, इतवार दास, लक्ष्मी सिदार, विजय कुमार, देवेंद्र कर्ष, राहुल मूर्ती एवं सत्यम सोनी शामिल हैं। ये सभी विभिन्न आपराधिक मामलों में न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद लंबे समय से पेश नहीं हो रहे थे।
पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश थे कि वारंटियों की गिरफ्तारी में कोई ढिलाई न बरती जाए। अभियान के तहत कोरबा पुलिस की टीम ने सतर्कता और सक्रियता दिखाते हुए सभी 9 आरोपियों को उनके संभावित ठिकानों से पकड़ा और विधिवत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com