सूरजपुर/भटगांव/:– ग्राम पंचायत मलगा में आज सुशासन तिहार के अवसर पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तसिलदार शिव नारायण राठिया ने उपस्थित ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
जनसुनवाई के दौरान विशेष रूप से फौती नामांतरण के लंबित प्रकरणों पर ध्यान केंद्रित करते हुए राठिया ने पटवारियों को निर्देश दिया कि वे मौके पर ही आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर नामांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण करें। तत्पश्चात कई ग्रामीणों के फौती नामांतरण प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण कर राहत प्रदान की गई, जिससे ग्रामीणों में प्रसन्नता का माहौल देखा गया।
ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के संकल्प के साथ तसिलदार राठिया ने यह भी घोषणा की कि आगामी 3 मई, 2025, शनिवार को ग्राम पंचायत भवन मलगा में एक विशेष शिविर (केम्प) का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में शेष बचे फौती नामांतरण प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ें।
श्री राठिया की इस त्वरित पहल और जनहितकारी निर्णयों की ग्रामीणों द्वारा खुले दिल से सराहना की गई। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे, जिससे शासन-प्रशासन के प्रति आम जनता का विश्वास और भी मजबूत होगा।
सुशासन तिहार के तहत इस जनसुनवाई कार्यक्रम ने न केवल ग्रामीणों की वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान किया, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच संवाद और सहयोग की एक नई मिसाल भी पेश की है।
