राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कबीरधाम जिले के बोडला ब्लॉक के ग्राम मानिकपुर और ग्राम पंचायत पौंडी के ग्रामीण इन दिनों बिजली समस्याओं से बुरी तरह जूझ रहे हैं। गांववासियों ने बताया कि एक ओर बढ़ती महंगाई ने जीवन मुश्किल कर दिया है, वहीं दूसरी ओर बिजली बिलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने परेशानियों को और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बिजली गुल हो जाती है, जिससे तपती गर्मी में रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। इसके बावजूद भारी-भरकम बिल थमाए जा रहे हैं, जिसे चुकाना एक मध्यमवर्गीय
परिवार के लिए बेहद कठिन हो गया है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थिति नहीं सुधरी, तो आने वाले समय में यह समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुधारा जाए और बिलों को यथोचित दरों पर सीमित किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। ग्रामीणों की यह आवाज अब तेज होती जा रही है और लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समाधान करेगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है