मौसम नें करवट क्या बदला ठेकेदार कि पोल खुलना हुवा चालू ठेकेदार कि मनमानी सें जनता पर आफत चलना हुवा मुश्किल

अभिषेक तिवारी 

 

ठेकेदार कि बड़ी लापरवाही सें जनता क़ो हुवा चलना मुश्किल ग्राम पंचायत कोरबी सें मुड़ापार 4 कि. मी. कि सकड़ जों अगले 5 वर्ष सें जर्ज़र था जिसकी प्रमुखता सें खभर राजधानी सें जनता तक अखबार में लगाया गया था जिससें प्रभावित होकर जनताओं कि समझते हुवे कलेक्टर अजित वसंत द्वारा डी.एम.एफ फंड सें 1 करोड़ 81लाख 93 हजार के आस पास राशि स्वीकृत किया गया है मगर लोक निर्माण द्वारा ठेकेदार क़ो रोड बनने का टेंडर दिया गया है उनके द्वारा सड़क में मुरुम कि जगह मिट्टी डाला गया है और आज मौसम नें करवट बदल लिया है जिससे पूरा ठेकेदार कि पोल खोल दी है कि कोन सी क्वालिटी सें सड़क बनाया जा रहा है जैसे ही सड़क में पानी गिरा वैसे ही आम जनता बाइक सें गिरना चालू हो गया है ठेकेदार द्वारा सड़क पर मिट्टी कि जगह मुरुम डाला जाये जिससे आम जनता क़ो सुविधा प्रदान कि जाये नहीं कि तकलीफ आखिर अधिकारी इन सभी पर क्यों बारीकी सें एक्शन नहीं लिया जाता यह एक सोचने वाली बात है. जिसको ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा रोक लगाया गया थे और मिट्टी कि जगह मुरुम डालने कि रिक्वेस्ट भी किया गया लेकिन ठेकेदार अपनी बात पर ही जिध पकड़ कर बैठे है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!