मौसम ने बदला मिजाज, ठेकेदार की पोल खुली, जनता पर टूटी आफत

अभिषेक तिवारी, कोरबा। राजधानी से जनता तक| ग्राम पंचायत कोरबी से मुड़ापार तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क की मरम्मत की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी तो हुई, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही ने जनता को नई मुसीबत में डाल दिया है।

दरअसल, पांच वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क की समस्या को ‘राजधानी से जनता तक’ अखबार ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने डीएमएफ फंड से करीब 1 करोड़ 81 लाख 93 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य का आदेश दिया।

निर्माण कार्य ठेकेदार को सौंपा गया, लेकिन ठेकेदार ने गुणवत्ताविहीन कार्य करते हुए सड़क में मुरुम डालने के बजाय साधारण मिट्टी डाल दी। नतीजा यह हुआ कि हाल ही में मौसम बदलते ही हल्की बारिश से ही सड़क पर फिसलन बढ़ गई और राहगीरों का चलना दूभर हो गया। बाइक सवार लगातार गिर रहे हैं और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने शुरू से ही सड़क निर्माण में मुरुम डालने की मांग की थी, लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमानी जारी रखी। सवाल यह भी उठ रहा है कि लोक निर्माण विभाग और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के इस लापरवाह कार्य पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य में तत्काल सुधार किया जाए और मुरुम डालकर सड़क को दुरुस्त किया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी उठाई है।अब देखना यह होगा कि प्रशासन जनता की परेशानी को कितनी गंभीरता से लेता है और ठेकेदार की मनमानी पर कब तक लगाम लगाता है।

 

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!