राजधानी से जनता तक|कोरबा| 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के विरोध में बालको नगर क्षेत्र में हिंदू क्रांति सेना द्वारा शांति रैली और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
यह मार्च बालको बस स्टैंड से प्रारंभ होकर सिविक सेंटर होते हुए मिनीमाता स्कूल तक पहुँचा। कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदू क्रांति सेना के संस्थापक राहुल चौधरी ने किया। रैली के दौरान युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा की।
कैंडल मार्च के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और मोमबत्तियां जलाकर देश की एकता, अखंडता और शांति के प्रति संकल्प व्यक्त किया गया।इस आयोजन में विक्की महंत, नीरज अहिरवार, महेंद्र गवेल, अक्षय उपाध्याय, प्रशांत गिरी और मनीष महंत समेत अनेक युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सशक्त संदेश दिया और सरकार से आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com