राजधानी से जनता तक |कोरबा| श्यांग थाना अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में छिरहूट निवासी धोबी राम मंझवार (23 वर्ष) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
घटना 30 अप्रैल की रात की है जब इतवारी मंझवार के घर में घुसकर आरोपी ने शराब के पैसों को लेकर विवाद करते हुए डंडे से सिर पर वार किया। गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 1 मई को उनकी मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के भतीजे बीरसिंह मंझवार द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी। प्रारंभिक रूप से धारा 294, 323, 506, 452 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था। बाद में पीड़िता की मृत्यु होने पर प्रकरण में धारा 302 जोड़ी गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और अनुविभागीय अधिकारी बेनेडिक्ट मिंज के मार्गदर्शन में श्यांग थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को 30 अप्रैल की रात को उसके गांव से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
–

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com