राजधानी से जनता तक| हरदीबाज़ार में गुरुवार क़ो ज़ब ग्रामीणों नें देखा कि सेप्टिक टैंक में एक बैल निचे गिरा था क्योंकि सेप्टिक टैंक खोदा गया था और अंदरी भाग बन गया था लेकिन ऊपर का हिस्सा नहीं होने के कारण सें एक बैल सेप्टिक टैंक में गिर गया था जिसको ग्रामीणों नें देखा और तुरंत कलिंगा कम्पनी के GM विकास दुबे क़ो कॉल किया गया और पूरा मामला बताया गया जिससे GM खुद घटना स्थल पर पहुंच कर तुरंत कंपनी सें JCB बुलवाकर रास्ता बनाया गया और हर संभव निकलने का प्रयास किया गया और आखिर कड़ी मसक्कत के बाद सेप्टिक टैंक सें बैल क़ो सुरक्षित रैस्क्यू कर बाहर निकला गया और और आखिर ग्रामीणों एवं कलिंगा कंपनी के सहयोग सें बैल क़ो एक नया जीवन मिला और कलिंगा कंपनी के GM नें ग्रामीणों क़ो कहा कि मैं हर समय ग्रामीणों के तत्पर रहता हूं और हर संभव सहयोग करूँगा इस पर पूर्व सरपंच युवराज सिंह,अमित महाराज कलिंगा कंपनी के रवि सिंह कि महत्व पूर्ण सहयोग रही।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com