राजधानी से जनता तक|कोरबा| नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने सामान्य सभा के बाद कोरबा महापौर पर तीखा रवैया अपनाते हुए कहा है कि महापौर ने कोरबा की जनता को लॉलीपॉप देने का काम किया है, महापौर ने पिछले सभा में जनता को षष्ठी एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में पानी टैंकर फ्री देने की बात कहीं थीं, मगर कोरबा के विभिन्न वार्डों में अब भी जल आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है, निगम पानी टैंकर और ड्राइवर की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में लोगों के घरों तक फ्री टैंकर महापौर कहा से पहुंचाएंगी।
बता दें कि शुक्रवार को नगर पालिक निगम कोरबा की सामान्य सभा आयोजित हुई जिसमें एम आई सी मेंबर, पार्षदों समेत महापौर संजू देवी राजपूत भी शामिल हुई। सभा का आयोजन नवनिर्मित पंडित जवाहरलाल नेहरू सभा घर में किया गया जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सभी मुद्दों के प्रस्ताव को पास भी किया गया।
सामान्य सभा में उठे “वन नेशन वन इलेक्शन” एजेंडा को भी पास किया गया है, जिस पर तंज कसते हुए नगर पालिका कोरबा के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन केंद्र का मुद्दा है, जिसे अनावश्यक रूप से निगम में उठाया गया है, शासन द्वारा इसके लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया है। उन्होंने आगे कहा कि अभी निगम संसाधनों और बल की कमी से जूझ रहे है, निगम के ही चुनाव एक से दो बार में संपन्न कराए जा रहे है। ऐसे में वन नेशन वन इलेक्शन से पहले हमें अपने समस्याओं पर विचार करने की आवश्यकता है, वन नेशन वन इलेक्शन कराना है या नहीं यह निर्वाचन आयोग का निर्णय होगा।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com