बालको पावर प्लांट में 13 किलो से अधिक गांजा, सैकड़ों नशीली टेबलेट और कैप्सूल किया गया नष्ट

राजधानी से जनता तक कोरबा| जिले में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस विभाग ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को जप्त किया था जिसे आज नष्ट किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति के माध्यम से गुरुवार को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत जब्त किए गए गांजा, टेबलेट व नशीले कैप्सूल सहित अन्य प्रतिबंधित पदार्थों को बालको थाना क्षेत्र स्थित पावर प्लांट की भट्ठी में जलाकर नष्ट किया गया।

जप्त मादक पदार्थों को नष्ट करते कर्मी
             जप्त मादक पदार्थों को नष्ट करते कर्मी

जिला पुलिस अधीक्षक व समिति अध्यक्ष सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रक्रिया में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी कोरबा मौजूद रहे।

 

इस अभियान के तहत कुल 09 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया गया। इनमें 13.424 किलोग्राम गांजा, 1,032 नग कैप्सूल, 692 नग टेबलेट और 75 गांजा पौधे शामिल थे। इन प्रकरणों में से 4 मामलों में न्यायालय द्वारा निर्णय पारित किया जा चुका है, जबकि 5 प्रकरणों में नष्टीकरण हेतु न्यायालय की अनुमति प्राप्त की गई थी।

 

 

प्रमुख मामले में कोतवाली थाना अंतर्गत 3.6 किग्रा गांजा जब्त किया गया था, जिसमें से 3.5 किग्रा गांजा नष्ट किया गया।

दर्री थाना के एक प्रकरण में 75 गांजा पौधे जब्त किए गए थे, जिन्हें 6.524 किग्रा वजन में नष्ट किया गया।कुसमुंडा थाना क्षेत्र से सैकड़ों नशीली टेबलेट व कैप्सूल जब्त किए गए थे, जिन्हें पूर्णतः नष्ट किया गया।

प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न किया गया। मादक पदार्थों को बालको पावर प्लांट की उच्च तापमान वाली भट्ठी में जलाकर एवं रोलर की सहायता से पूरी तरह नष्ट किया गया।

 

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!