पुलिस और आबकारी विभाग को रिश्वत देने का दावा करते हैं शराब कोचिया
दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान । पुलिस और आबकारी विभाग ऐसा विभाग है जिस पर अवैध शराब और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने और नकेल कसने की अहम जिम्मेदारी है लेकिन नगर सहित आस पास के क्षेत्र में आलम ऐसा है कि लोगों को दिखाने के लिए अवैध शराब माफियाओं को केवल नाम मात्र के लिए पकड़ लिया जाता है और बाद में सौदा कर छोड़ दिया जाता जिससे शराब माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इस तरह के स्वाभाविक शिकायतें छुईखदान से मिल रही हैं।
अवैध शराब के विक्रय पर रोक लगाने और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई का ढिंढोरा पीटने वाली पुलिस व आबकारी अमले की संरक्षण में छुईखदान में खुलेआम जोरों से अवैध शराब बिक रही है खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के छुईखदान ब्लॉक में शासकीय शाला क्रमांक 2 के बाजू में और नगर के कई अन्य मोहल्लों में लोगों को कोई भी समय आसानी से शराब मिल जाता है
क्या पुलिस दे रही है संरक्षण
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब माफियाओं को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है यही कारण है कि शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है शराब माफिया बिना किसी डर के अपना अवैध शराब का कारोबार चला रहे हैं
शराब कोचियों से पूछने पर रिश्वत देने का करते है दावा
शराब कोचियों से सवाल करने पर बेखौफ होकर जवाब दिया जाता है कहा जाता है कि हम आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को हम कमीशन देते है इसलिए बेखौफ होकर शराब बेचते है
*प्रशासन की उदासीनता खबर प्रकाशित होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं*
शराब माफिया के खिलाफ कई बार शिकायतें और ख़बरें प्रकाशित हो चुकी हैं लेकिन प्रशाशन का ध्यान अब तक इस गंभीर समस्या पर नहीं पड़ा है लोगों का आरोप है कि प्रशासन की निष्क्रियता और पुलिस की मिलीभगत के चलते माफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं
*समाज पर नकारात्मक प्रभाव*
अवैध शराब के वजह से नगर सहित आस पास के युवाओं का भविष्य नशे की चपेट में बर्बाद हो रहा है अपराध , घरेलू हिंसा , मारपीट जैसे घटनाएं बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
पुलिस और आबकारी विभाग पर उठ रहे सवाल*
अवैध शराब माफिया इतने बेखौफ होकर काम कर रहे हैं कि अब आबकारी विभाग और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अवैध शराब माफिया पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही क्या पुलिस और शराब माफिया के बीच साठ गांठ है प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दे रही।
*इन जगहों में आसानी से मिल रही शराब*
नगर के वार्ड क्रमांक 15 टिकरीपारा में खुले आम शराब बेची जा रही है। इसके अलावा नगर के शासकीय शाला क्रमांक 2 के बाजू में पान ठेले में बेखौफ होकर शराब बेची जा रही है साथ ही , कड़ा पारा केवट पारा और ग्रामीण क्षेत्रो जिसमे लधियाटोला, पिरचा, बघमरा, खपरी दरबार, सिलपट्टी, पदमावतीपुर, कोड़का, कुकुरमुडा रोड, अतरिया, झुरानदी, भरमपुर, बुंदेली, गभरा, खैरी सहित अन्य गांवों में सप्लायरों के द्वारा कोचियों के ठिकाने पर सरकारी दुकान से शराब पहुंचाई जा रही है।
*पुलिस व आबकारी की सेटिंग से चल रहा धंधा*
क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई और ब्रिकी का कारोबार जोरों पर है, लेकिन आबकारी सहित पुलिस विभाग इनसे अनजान बना हुआ है। छोटी, मोटी कार्रवाई के अलावा अभी तक इन मामलों में कोई बड़ी कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं की गई है। इससे पुलिस व आबकारी विभाग के शराब सप्लायरों और अवैध शराब विक्रेता से सेटिंग होने के अनुमान लगाया जा रहा है। नगर सहित ग्रामीण इलाको में शराब ने इस कदर अपनी पैठ जमा ली है कि इसकी चपेट में युवा और नाबालिग बच्चे भी आ रहे हैं। वहीं गांव में चल रहे अवैध शराब की बिक्री की वजह से इन्हें आसानी से शराब उपलब्ध हो जाता है।
