ग्राम अमोदी में समाधान शिविर सम्पन्न, जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण

ग्राम अमोदी में समाधान शिविर सम्पन्न, जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण

 

आरंग विधानसभा में जनसेवा की मिसाल बना समाधान शिविर

 

जनता से सीधा संवाद, समस्याओं का मौके पर समाधान

 

सरकार आपके द्वार: आरंग के अमोदी गांव में पहुँचा सुशासन तिहार का समाधान शिविर

 

समाधान शिविर में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री दर्जा गुरु खुशवंत साहेब

 

आरंग/रायपुर/–समाधान शिविर में जनता से सीधे संवाद, त्वरित निवारण पर विशेष जोर दिनांक 10 मई 2025 को राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे समाधान शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत आरंग विधानसभा के ग्राम अमोदी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 5 मई से 31 मई 2025 तक प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीणजन की समस्याओं का स्थल पर ही त्वरित निराकरण करना है।

समाधान शिविर में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी तथा आरंग विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों जनप्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवसाय जी के नेतृत्व में शासन की मंशा है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। समाधान शिविर इसी उद्देश्य की पूर्ति का माध्यम है। उन्होंने कहा कि ग्राम अमोदी सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में चल रहे इन शिविरों से जनता को बड़ी राहत मिल रही है।

 

शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण, बिजली, जल संसाधन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अनेक मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया और शेष प्रकरणों को शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल जी,अशोक बजाज जी,पूर्व विधायक संजय ढ़ीढ़ी जी,के के भारद्वाज जी,किरण बघेल जी,संदीप जैन जी, छोटेलाल सोनकर जी, टिकेश्वरी मुरली साहू,देवा साहू,देवनाथ साहू,सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी,आमजन उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!