राजधानी से जनता तक|कोरबा| बालको थाना क्षेत्र के टापरा, ग्राम पंचायत बेला में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर भालू ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को बालको कोबरा-01 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही आरक्षक हिमांचल सिंह कंवर और चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले मौके पर रवाना हुए। कॉलर ने बताया कि चंद्रमती राठिया को जंगल में भालू ने बाएं हाथ में काट लिया था और वह खून से लथपथ अवस्था में पड़ी थी। तेंदूपत्ता तोड़ने का कार्य जारी है जिसको लेकर ग्रामीण जंगल का रुख कर रहे ऐसे में जंगली जानवरों से ग्रामीणों का खूनी संघर्ष जारी है।
ईआरवी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को तत्काल डायल 112 वाहन से उनके परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला का इलाज जारी है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com