ब्यूरो:-भरत विहान दुर्गम
बीजापुर:-जिले में 12 वी की रिजल्ट आने बाद टॉपर की लिस्ट बाहर आ रही है।जिले में सेकंड टॉपर बने लक्की साहू।लक्की साहू सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते है।लक्की साहू के पिता परमेश्वर साहू है और माता का नाम हिना साहू है।सेकंड टॉपर लक्की साहू के भाई राम साहू बताते है कि मेरा भाई 10 वी में भी टॉप पाँचवे नम्बर पर था।उसकी पढाई पहले से ही अच्छी थी।इस वजह से भाई ने जिले में सेकंड टॉप किया है।वही बीजापुर जिले में सेकंड टॉप कर घर सहित पूरे परिवार का लक्की साहू ने मांन बढाया है।आपको बता दे कि काजल जैशवाल प्रथम तो लक्की साहू सेकंड नम्बर पर है।वही लक्की बताते है कि उनकी आत्मानन्द स्कूल की क्लास टीचर मनीषा नाग एवम आरती डड़सेना का पढ़ाई में बहुत सयोग मिला है।जिसके वजह से पढाई में आने वाली बाधा आसान हो जाती थी।जिसके वजह से लक्की साहू टॉप कर पाए।लक्की साहू बिल्कुल भी खेलते नही थे समय का ध्यान के साथ पहले से उनका सपना था कि बीजापुर जिले मे टॉप आना है परन्तु टॉप तो नही कर पाए किंतु जिले में सेकंड टॉपर बन चुके है।जिसके वजह से परिजनों में जश्न का माहौल है लक्की और काजल की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद स्कूल प्रशासन, प्रार्चाय अमित एवम शिक्षकों और परिजनों की आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही है.इस बार भी आत्मानन्द स्कूल से ही जिले के टॉपर बने है काजल प्रथम तो लक्की सेकंड तृतीय प्रतिभा वरगेम,चतुर्थ में गौतम शाह इन सबके घर बधाइयों का तांता लग गया है.हर कोई उनकी इस उपलब्धि की सराहना कर रहा है.।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है