दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान । 13 मई दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह की पहली किरण के साथ खेत की ओर बढ़ते कदम और उसी रास्ते पर दौड़ती मौत की रफ्तार कुटेली कला गांव के एक परिवार के सपनों को रौंदते हुए निकल गई।
जानकारी अनुसार बता दें कि 13 मई दिन
मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे की बात है। 24 वर्षीय हिमांचल वर्मा पिता मनहरण वर्मा रोज की तरह अपने खेत की ओर जा रहा था। मगर किसे पता था कि यह उसकी आखिरी सुबह होगी। छुईखदान से रायपुर की ओर जा रही लोधी ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल छुईखदान थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेजा गया। आगे और बता दे कि
हिमांचल वर्मा का परिवार एक सामान्य किसान परिवार है। बेटा हर दिन की तरह खेत जा रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची चारों ओर मातम पसर गया। वहीं इस घटना से घरवालों का रो,रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई स्तब्ध है,एक मेहनती युवा यूं सड़क पर दम तोड़ देगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। छुईखदान थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली कि बस ने युवक को टक्कर मारी है और रायपुर की ओर भाग रही है,उन्होंने तत्काल धमधा थाना पुलिस को जानकारी दी। धमधा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी कर बस और चालक दोनों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल बस मालिक और ड्राइवर से पूछताछ जारी है। छुईखदान पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
