वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम के तहत एम डी शमीम के नेतृत्व में एवं मुख्य अतिथी सामरी विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न 

राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव/कुसमी, बलरामपुर 

कुसमी :- वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम के तहत आज कुसमी में एम डी शमीम के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के विभिन्न कमेटियों से आए मुस्लिम समाज के बीच मुख्य अतिथि के रूप में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

 

इस दौरान सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के प्रधान मंत्री मा.नरेंद्र ने जो नारा दिया है ,की सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वाश के दृष्टिकोण के अनुरूप निष्पक्षता पारदर्शिता एवं समावेशी विकास पर जोर देते हुए वक्फ सुधार (संशोधन) अधिनियम के तहत जनता को शिक्षित करना महत्वपूर्ण कदम है जिससे जरूरत मंद मुस्लिमों को फायदा पहुंचेगी जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल,व्यवसाय जैसे मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा जबकि पूर्व में बंजर पड़ी जमीन पर गरीबों को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रही थी जबकि वक्फ करने वाले का मंशा सवाब (पुण्य)के नीयत से की जाती है वक्फ की संपत्ति गरीबों के लिए अल्लाह के नाम पर दान की जाती है

जो देश के अंदर समाज के कई बड़े लोग इसका उपयोग करते आ रहे थे जिससे जरूरत मंद मुस्लिम समाज के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रही थी,

जबकि गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को ही मिलनी चाहिए इसको देखते हुए यह वक्फ सुधार जरूरी था।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने भी अपनी उद्बोधन में कहा कि वक्फ सुधार संवाद पर जोर डालते हुए कहा गया कि राज्य वार टाउन हॉल आयोजित करते हुए प्रभावशाली मुस्लिम हस्तियों से संवाद स्थापित करते हुए वक्फ संशोधन अधिनियम के लाभों पर चर्चा की जाएगी जिससे बौद्धिक एवं पेशेवर वर्गों में सुधार समर्थक में एक ठोस नैरेटियूव करने में मदद मिलेगी जिससे मुस्लिम समाज आर्थिक रूप से शिक्षा , स्वास्थ एवं व्यवसाय के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर बढ़ोतरी होती।

 

इस दौरान मुस्लिम समाज के प्रमुखों द्वारा भी अपनी विचार व्यक्त करते हुए अपनी बात रखी गई।मंच का संचालन एम डी शमीम सेक्रेट्री मस्जिद मदरसा अमरिया कुसमी के द्वारा किया गए एवं समाज के लोगों द्वारा फूल माला से भरपूर स्वागत किया गया।

 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह राजपुर,केदार गुप्ता कुसमी ,लक्ष्मण पैकरा विधायक प्रतिनिधि कुसमी एवं मुस्लिम समाज के समाज प्रमुख जमशेद आलम, हाफिज अजीमुद्दीन, इम्तियाज अंसारी पूर्व सदस्य हज कमेटी छत्तीसगढ़ शासन, गुलाम रब्बानी,फरीद खान,मो.सलाउद्दीन,शमीम वहीदी,हाजी नसीम, मुमताज,गुलाम मुस्तफा,राजू गुप्ता,खलील,मकबूल,वसीम अंसारी,शकील अंसारी पार्षद,असलम खान,सहमत, मनी यादव सिराजुल, जावेद रहमानी,तय्यब अंसारी, अली जफर,जरीफ खान, मो.रागिब,पार्षद मो.वाहिद,शहीउल्लाह,जुनैद, मो.मुर्शीद,ताहिर,वहाब एवं पत्रकार बंधुओं सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!