20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, स्कूल के पीछे बेलवा पेड़ में लटकता मिला शव

थनेश्वर बंजारे / राजधानी से जनता तक 

गरियाबंद/छुरा -:गरियाबंद जिला के ब्लॉक मुख्यालय छुरा अंतर्गत ग्राम पक्तियां में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 20 वर्षीय युवक खिलेश्वर ध्रुव ने स्कूल के पीछे बेलवा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक कल गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां खान-पान और मिष्ठान वितरण भी हुआ था। आखिरी बार वह कल शाम को देखा गया था। आज सुबह गांव के एक व्यक्ति ने जब स्कूल के पीछे बेलवा पेड़ में युवक का शव फांसी से लटका देखा, तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाना को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पूरे गांव में घटना को लेकर शोक की लहर है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!