राजधानी से जनता तक संवाददाता -चरण सिंह क्षेत्रपाल देवभोग
देवभोग – गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत निर्माण किया जा रहा है पक्की मकान की फर्जी जियो टैंकिग कर गलत रिपोर्ट देने का मामला सामने आया है,देवभोग और मैनपुर विकास खण्ड में जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों ने अधूरे मकानों का काम पूरा दिखाकर आनलाइन जियो टैंकिग कर दी, अहम बात यह है कि बीते 15 दिनों में 1366 आवासों को पूर्ण बताया गया। जबकि इनमें से 400 से ज्यादा आवासों की स्थिति पर संदेहास्पद है,
छत की ढलाई नहीं हुई है पूर्ण बताया गया
झाखरपारा के सुंदर सिंह तथा दही गांव से परमेश्वर सिंह जैसे इस तिथि के बाद पूर्ण बताए गए 20 से ज्यादा हितग्राही के आवास की छत की ढलाई तक नहीं हुई पर इनके आवास को 15 मई तक पूर्ण बता कर आनलाइन जियो टैंकिग कर दिया गया। दही गांव के यादराम का मकान तो डोर लेबल तक भी नहीं पहुंचा पर उसकी तस्वीर दूसरे के मकान में खड़ा कर पूर्ण दर्शाया गया है। जिसमें प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है।
1 मकान 2 हितग्राही
जांच में सामने आया है कि एक ही मकान को दो हितग्राहियों के नाम पर दिखाया गया। उदाहरणस्वरूप में पुराना पानी गांव में चुमन लाल और जय सिंह की जियो टैंकिग एक ही आवास में की गई ऐसा क़रीब 30 हितग्राहियों के रिपोर्ट में दर्शाया गया है। इसी तरह झाखरपारा में भी एक मकान को अलग अलग एंगल से फोटो लेकर दो अलग हितग्राहियों का बताया गया, पिछले 15 दिनों के प्रगति बताने वाले ज्यादातर रिपोर्ट में इसी तरह से पर्दा डालने का काम किया गया है।
कार्रवाई से बचने आंकड़े में हेराफेरी
प्रस्तुत कि गई जानकारी के मुताबिक 17 अप्रैल की स्थिति में जिले में स्वीकृत 34138 आवास में केवल 5339 पूर्ण थे, लेकिन 15 मई की स्थिति में 7214 हो गया। विकास खण्ड का प्रतिशत देखें तो उपरोक्त अवधि में छुरा की प्रगति 18.67%, थी अब 24.24% हुआ।देवभोग में 17% से बढ़कर 23.09% , फिंगेश्वर में 24.85% था जो बढ़कर 32.43% हो गया। सबसे कम प्रगति देने वाले गरियाबंद ब्लाक में 13.6% से बढ़कर आंकड़ा 16.46% हुआ़ और सबसे कमजोर मैनपुर ब्लाक में 8.82% से बढ़कर प्रगति को 12.62%बढ गया।
जिला स्तर पर तेज़ी से जांच
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी आर मरकाम ने कहा कि एक ही परिवार के दो हितग्राही यदि साथ मकान बना रहे हो, और मकान की लम्बाई चौड़ाई मानक से अधिक हो तो संभव है कि एक मकान पर दो जियो टैंकिग हुआ है। लेकिन यदि जानबूझकर गलत रिपोर्ट तैयार की गई है तो अवश्य कार्रवाई कि जायेगी।
अब तक कितनों पर हुई कार्रवाई ?
गरियाबंद जिले भर के सभी विकास खण्डों में सेक्टर में बांटे गए आवास के निर्माण में गति लाने तकनीकी सहायक पंचायत सचिव से लेकर आवास मित्र की जबाव दार बताया गया,15 दिन पहले सीएम ने कलेक्टरों की बैठक लेकर पीएम आवास में तेजी लाने कमजोर कड़ियों पर कार्रवाई निर्देश दें दिया। प्रशासन का फोकस आवास योजना पर केंद्रित हुआ, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ लगातार ब्लाक में बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा करते रहे,जिस सेक्टर में 10% से कम प्रगति आयीं है, वहां के जवाब दारों को शो काज नोटिस थमाया गया।
शो काज नोटिस जारी किया गया अबतक
फिंगेश्वर -18, छुरा 13, गरियाबंद- 16, मैनपुर -34,देवभोग- 25 ,
इन जिम्मेदारी के साथ जनपद पंचायत सीईओ और पीओ को भी जवाबदेह ठहराया गया है। यदि जांच में फर्जीवाड़ा सिध्द होता है तो निलंबन की कार्रवाई तय मानी जा रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है