देवभोग पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब की बरामदगी

राजधानी से जनता तक संवाददाता -चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग- नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय कर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज दिनांक 20.05.2025 को जरियें मुखबीर से थाना प्रभारी देवभोग को सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम गोहरापदर निवासी परदेशी यादव घटना स्थल ग्राम तेतलखुंटी नीलगिरी प्लांट के पास में अवैध शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं कि सूचना तस्दीक पर थाना से हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे जिन्हें नाम पता पुछने पर अपना नाम परदेशी यादव पिता छगन लाल यादव उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम गोहरापदर थाना देवभोग, जिला गरियाबंद (छ.ग.) का रहने वाला बतायें जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 48 नग मेक डावल नंबर 01 विस्की उडिसा प्रांत निर्मित शराब प्रत्येक में 180-180ml भरा हुआ कुल 8.640 बल्क लीटर किमती 8640 रूपये का होना पाया गया। आरोपी से बरामद शराब को रखने व बेचने के संबंध मे वैध कागजात/लायसेंस की मांग करने पर आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना बताया। प्रकरण में आरोपी का कृृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पायें जाने पर थाना देवभोग मे अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यावाही में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

परदेशी यादव पिता छगन लाल यादव उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम गोहरापदर थाना देवभोग, जिला गरियाबंद (छ.ग.)

जप्त समाग्री –

48 नग मेक डायल नंबर 01 विस्की उडिसा प्रांत निर्मित शराब कुल 8.640 बल्क लीटर किमती 8640 रूपये

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!