थनेश्वर बंजारे /राजधानी से जनता तक
गरियाबंद /फिंगेश्वर -:दिनांक 20मई 2025 को सुशासन तिहार समाधान शिविर के दौरान जनपद पंचायत फिंगेश्वर में पदस्थ संकाय सदस्य अभय प्रकाश साहू द्वारा ग्राम पंचायत भवन में तकनीकी सहायक अल्लेसदेव प्रसाद को पीओ के लिए पानी मांगने पर अपशब्द कहे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने , “अश्लील गाली देते हुए खुद आकर पानी नहीं पी सकती?” कहकर कहा
इस घटना की पुष्टि मौके पर मौजूद डाटा एंट्री ऑपरेटर हरवेन्द्र साहू एवं सहायक ग्रेड-03 ईश्वर यदु ने भी की है। आरोप है कि यह कोई पहली बार नहीं है, अभय प्रकाश साहू द्वारा पूर्व में भी कई बार कार्यालयीन समय में मनरेगा के समक्ष मां-बहन की गालियाँ दी जाती रही हैं।
मनरेगा स्टाफ ने आरोप लगाया है कि साहू द्वारा कहा गया कि “जनपद सीईओ मेरी जेब में है, जैसा कहूँगा वैसा होगा, मनरेगा कर्मचारियों का सीआर खराब करवा सकता हूँ।” साथ ही महिला कर्मचारियों के प्रति भी आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की गईं, जिससे कार्यस्थल का माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
महिला कर्मचारी रीना ध्रुवे , जो अनुसूचित जाति वर्ग से आती हैं, उनके साथ भी व्यक्तिगत दुरभावना एवं मानसिक प्रताड़ना का व्यवहार किया गया।
मनरेगा कर्मचारियों ने एक सुर में मांग की है कि जब तक अभय प्रकाश साहू को फिंगेश्वर जनपद पंचायत से हटाया नहीं जाता, तब तक वे सभी कार्यालयीन कार्यों का बहिष्कार करेंगे। साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के साथ कोई भी घटना घटती है तो उसकी संपूर्ण जवाबदेही अभय साहू की होगी।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विभाग ऐसे अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम उठाता है या महिला व दलित वर्ग से जुड़ी पीड़िता को न्याय दिलाने में प्रशासन असफल रहता है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है