राजधानी से जनता तक|कोरबा| “सरकार स्कूलों को बंद कर नए शराब दुकान खोलने जारी है, वाह रे सुशासन तिहार यह सुशासन तिहार नहीं कुशासन तिहार है” उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू समाधान शिविर में कहते हुए नज़र आए।
बालको जोन अंतर्गत जोन कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित की गई जिसमें अपने उद्बोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू जमकर बरसे उन्होंने कोरबा महापौर पर तंज कसने के साथ ही समाधान शिविर पर भी सवाल उठाए
“जनता त्रस्त मंत्री – महापौर मस्त” कहते हुए उन्होंने बिजली और पानी का मुद्दा उठाया, कोरबा महापौर पर तंज कसते उन्होंने कहा कि लोग पानी और बिजली की समस्या से त्रस्त है। दिन में लगातार बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है। मगर लोगों की समस्या को ध्यान देने वाला कोई मां बाप नहीं बचा है। जनता से आवेदन लिया जाता है मगर कोई निराकरण हो तो बताए।
पट्टा आबंटन पर जनता को छला गया : नेता प्रतिपक्ष
विधानसभा चुनाव के समय जनता से दावे किए गए थे कि सभी को पट्टा वितरण किया जाएगा मगर आज तक कोई अधिकारी कोई विभाग आकर ये दावा करे कि हमने जनता को पट्टा वितरण किया हो, संपत्ति कर बिजली कर जैसे अन्य कर अदा करने के बाद भी लोगों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा नहीं मिल पाई है।
बता दें कि समाधान शिविर में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, महापौर संजू देवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, नेताप्रतिपक्ष कृपाराम साहू समेत अन्य पार्षद, अधिकारी- कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com