अभिषेक तिवारी
ग्राम पंचायत कोरबी के छुइहापारा में अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण होने के बाद भी कोरबा जिले क़े कोरबी धतुरा क़े छुइहापारा मोहल्ले में पहुंच विहीन रहा आज क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल के अथक प्रयास से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से गौरव पथ योजना के सीसी रोड निर्माण लम्बाई 650 मीटर लागत राशि 68 लाख का भुमि पुजन किया निश्चित ही विधायक क़े पहल से क्षेत्र में विकास की नई कीर्तिमान रचेगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रेमचंद पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल सरपंच विजय सिंह रघुराज सिंह रवि राठौर दीलीप पटेल मन्नु साई सुरेन्द्र सिंह आयमS प्रेमचंद बंजारे कृष्णा लहरें दीनेश जोशी मौसम राठौर गोपाल राठौर शेखर चौहान राकी जाटवर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है