फिंगेश्वर संकाय सदस्य अभय प्रकाश साहू महिला व अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी से अभद्रतापूर्ण दुर्व्यवहार देवभोग मनरेगा कार्यालयीन काम बंद 

राजधानी से जनता तक /संवाददाता -चरण सिंह क्षेत्रपाल 

गरियाबंद/देवभोग – गरियाबंद जिला के मनरेगा कर्मचारीयों को संगठन के समर्थन में पूरे जनपद पंचायत के मनरेगा अधिकारियों व कर्मचारियों को काम बंद कर जनपद पंचायत फिंगेश्वर के संकाय सदस्य अभय प्रकाश साहू द्वारा महिला और अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों के साथ की गई कथित अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना के विरोध में देवभोग मनरेगाकर्मियों ने कार्यालयों में ताले जड़ दिए गए हैं। यह मामला अब केवल एक जनपद का नहीं रह गया बल्कि पूरे विकास खण्ड स्तर पर प्रदर्शन होगा।काम बंद और आंदोलन की तैयारी ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला 20 मई को ग्राम पंचायत भवन में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में यह मामला उस समय तूल पकड़ गया ,जब साहू ने तकनीकी सहायक से गाली-गलौज कर जातिसूचक टिप्पणी की। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, कि साहू का यह व्यवहार न्याय नहीं है, बल्कि यह लगातार चलता आ रहा है।

पीड़ित महिला कर्मचारी रीना ध्रुवे ने बताई कि–यदि न्याय नहीं मिलता है तो आयोग में होगी शिकायत ।

अनुसूचित जन जाति वर्ग से आने वाली महिला कर्मचारी रीना ध्रुवे ने साहू पर व्यक्तिगत टिप्पणी, धमकी और जातिगत अपमान के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं महिला आयोग और अनुसूचित जन जाति आयोग तक जाने को तैयार हूं।

संभावित धाराएं – मामला बेहद गंभीर

आईपीसी 354ए: महिला के साथ अभद्र व्यवहार

आईपीसी 504: जानबूझकर अपमान

आईपीसी 509: महिला की गरिमा का अपमान

एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(आर), 3(1)(एस), 3(2)(वीए): जातिगत अपमान और उत्पीड़न

कर्मचारियों की चेतावनी – साहू को हटाओ वरना कोई भी कार्य नहीं होगा ,

मनरेगा स्टाफ ने दो टूक कहा है कि जब तक अभय साहू को हटाया नहीं जाता, वे किसी भी प्रकार के कार्यालयीन कार्य में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे की कोई भी अप्रिय घटना के लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे।

प्रशासन के सामने सवाल – क्या अब भी होगी अनदेखी ?

प्रशासनिक नियमों के अनुसार शासकीय कर्मचारी द्वारा ऐसी भाषा और व्यवहार न केवल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह समाज के कमजोर वर्गों के साथ सीधा अन्याय भी है।

अब देखना यह होगा कि

– क्या अब भी यह मामला फाइलों में ही दब के रह जाएगी, या दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई ?

 

जब-तक दोषी को कार्यवाही नहीं होती है तब तक मनरेगा कार्यालयीन काम बंद रहने की दी चेतावनी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!