थनेश्वर बंजारे/ राजधानी से जनता तक
गरियाबंद /बिंद्रानवागढ़-:बिन्द्रानवागढ़ वन परिक्षेत्र के कामेंपुर जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने गए एक ग्रामीण पर दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में लगभग 40 वर्षीय गुमान सिंह नागेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गुमान सिंह रोज की तरह जंगल से लकड़ी लेने गए थे, तभी दो जंगली भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। भालुओं से जान बचाने के लिए उन्होंने साहस दिखाते हुए अपने पैर से एक भालू को धक्का देकर खुद को किसी तरह बचाया।
हमले में गंभीर रूप से घायल गुमान सिंह किसी तरह घर पहुंचे, जहां से परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
वन विभाग की ओर से प्राथमिक सहायता के रूप में परिजनों को तात्कालिक 1000 रुपये की राशि प्रदान की गई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है