गरियाबंद। जिले के ग्राम घटकर्रा में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान की छत में पानी डालने के दौरान पिता और पुत्र बिजली तार की चपेट में आ गए। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, तारा यादव और उसका पुत्र खेलावन यादव एक दिन पहले ढाले गए लेंटर में पानी डालने के लिए सुबह छत पर चढ़े थे। छत के पास से ही बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। बारिश के कारण छत पहले से ही गीली थी। जैसे ही दोनों छत पर चढ़े, बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गए।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तारा यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि खेलावन यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आया है।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है और कार्रवाई की मांग की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है