धमतरी/ अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रैक्टर में दबने से 14 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची। शव पंचनामा के बाद रक्तदान एम्बुलेंस से शिवा प्रधान और पप्पू साहू ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 8.30 बजे जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के देवपुर गांव में बुदेश साहू 14 वर्ष पिता भोलाराम साहू अपने घर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास के लिए रेत लाने के लिए महानदी जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर में सवार होकर वह आगे बढ़ ही रहे थे। बुदेश साहू ट्रैक्टर के सामने मुंडी में बैठा हुआ था जो फिसल गया और सामने के चक्के में आ गया। जिससे उस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर क्र. सीजी 05 एल 7927 को कुछ दिनों पहले किराए पर लिया गया था। जिसमें रेत लाने का काम कर रहे थे। ट्रैक्टर के मुंडी में बुदेश के साथ ड्रायवर पंकज था। इस दौरान यह घटना हो गई। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया है। मृतक का पंचनामा कार्यवाही के बाद धमतरी के रक्तदान एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है