ब्रेकिंग न्यूज़: चरौदा गांव में प्रशासनिक शिविर के दिन ही नकाबपोश लुटेरों का कहर, व्यापारी के घर लाखों की लूट

थनेश्वर बंजारे /राजधानी से जनता तक

गरियाबंद /छुरा -:गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के चरौदा गांव में सरकारी समाधान शिविर के दिन ही देर रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। जहां दिनभर प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी लोगों की समस्याएं सुनने गांव में मौजूद थे, वहीं रात होते ही 6 से 7 नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी सूर्यकांत अग्रवाल के घर में धावा बोल दिया। लुटेरे घर के पीछे से घुसकर परिजनों को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और करीब 8 से 10 लाख रुपये नगद तथा लगभग 400 ग्राम सोने के जेवरात लूट ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मोबाइल फोन भी छीन ले गए और पुलिस को सूचना न देने की सख्त धमकी देकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दिन गांव में समाधान शिविर आयोजित किया गया, उसी दिन रात को यह गंभीर वारदात हो गई। इससे यह साफ है कि बदमाशों को न तो प्रशासन का डर था और न ही कानून व्यवस्था का कोई खौफ। गांव और क्षेत्र में इस घटना के बाद भारी दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!