छत्तीसगढ़ में दो नए कोरोना केस से हड़कंप: रायपुर और दुर्ग में मरीज मिले, संक्रमण का स्रोत अब भी अज्ञात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। सोमवार को राजधानी रायपुर और औद्योगिक नगरी दुर्ग से दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के अवंति विहार क्षेत्र की लगभग 50 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। खास बात यह है कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे संक्रमण का स्रोत स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल महिला का इलाज रूरूढ्ढ नारायणा अस्पताल में चल रहा है। दूसरी ओर, दुर्ग जिले में भी एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, और यदि किसी में सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत टेस्ट करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। राज्य सरकार ने संक्रमण पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं और ज़रूरत पड़ने पर आगे की सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!