चरण सिंह क्षेत्रपाल /राजधानी से जनता तक
देवभोग – छतीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र से ग्राम पंचायत निष्ठीगुडा़ में समाधान शिविर का आयोजन रखा गया था। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। इस मौके पर आज सबसे पहले मां सरस्वती की छाया चित्र को पूजा अर्चना उपस्थित सभी लोगों के साथ सामुहिक रूप से किया गया। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीयों ने स्टाल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गांवों-गांवों में संचालित हो रही है उन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण जनताओं तक पहुंचाने व शत-प्रतिशत लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। तथा इस योजनाओं को किस प्रकार से लाभ लिया जा सकता है, इन्हीं के बारे में संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने विस्तृत रूप से मंच पर खड़े होकर माइक लाउडस्पीकर से जनता को जानकारी बताई गई।जब संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने जनता को अपने योजनाओं के बारे में जानकारी बताई जा रही थी तो, उसी दौरान आम नागरिक के पक्षों में जनहितैषी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी को लेकर पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने बताया कि देवभोग क्षेत्र में मोदी की गारंटी के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पक्का मकान मिला है और उसके सुशासन काल से लगातार मिल रहा है। गांव गरीब लोग पहले कच्चे घास फूस से बनी कच्ची मिट्टी के झोपड़ी में रहते थे, आज सरकार उन गरीबों को पक्की मकान दें कर उनके हजारों साल से देखा गया सपना को साकार किया जा रहा है। समाधान शिविर सरकार और जनता के बीच सीधे संवाद का माध्यम है, जहां लोगों की समस्यायों का मौक़े पर समाधान शिविर में किया जा रहा है।
शिविर में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने शिविर में उपस्थित सभी ग्रामवासियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य को धरातल पर उतारा गया है।
उन्होंने और भी यह बताया कि, साय सरकार ने 100 दिनों के भीतर की गई घोषणाओं को पूरा किया है। छत्तीसगढ़ राज्य में विष्णु देव साय सरकार ने छतीसगढ़ में 70 लाख से भी अधिक ग्रामीण महिलाओं को महतारी वंदन योजना से प्रति माह एक हजार रुपए दिया जा रहा है, महिलाएं इन योजना से लाभ लेकर अपनी आर्थिक व सामाजिक वर्तमान स्थिति को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस तरह भगवान जगन्नाथ को रथ़ यात्रा के समय अपने दुःख, दर्द पीढ़ा को लेकर उनके सामने सुनाया जाता है, उसी तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने साल में एक बार गांवों से लेकर जिला तक शिविर का आयोजित किया जा रहा है।
और यह शिविर आम नागरिकों की उम्मीद जहां लोगों की समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
इस बीच उपस्थित जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी घासीदास मरकाम ने कहा कि गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत वर्ष 2024-25 में 5458 नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
5080 हितग्राही का पंजीयन
4500 हितग्राहियों को स्वीकृत किया जा चुका है।पूरक सूची 2018 में उठाई गई है, लगभग 4600 लोग हैं। इसमें वर्तमान में 1200+ आवास स्वीकृत दिए जा रहे है।
जिला पंचायत सदस्य व सभापति देशबन्धु नायक ने पीएम आवास योजना के तहत सभी ग्रामीण हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आवास के लिए ग्रामीण जनता खूब तरस रहे थे, लेकिन अभी वर्तमान में सभी ग्रामीण लोगों को आवास मिली है, अब उसे बनाने में हालकान हो रहे है, जबकि सरकार ने आप सभी को पक्की मकान में रहने के लिए आर्थिक सहायता राशि खाते में जमा कर रही है, उन राशि को अच्छी तरह से मकान बनाए । दूसरी बात तो यह है कि अपने क्षेत्रों में सड़क की दुर्दशा को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को फटकारते हुए कहा कि नदी पार गांव में जितने भी पीएम सड़क बनाई गई है हर जगह पर उबड़-खाबड़ गढ्ढा बना हुआ है।
संबंधित विभाग के अधिकारी ने जबाव में यह बताया कि कुछ ही दिनों बाद प्रत्येक गांव व सीमा से लगे हुए पीएम सड़क मार्ग को मरम्मत कार्य किया गया है। जहां जहां उबड़-खाबड़ गढ्ढा बना हुआ है, आगामी सत्र में मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों ने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया, महिला एवं बाल विकास विभाग ने गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया, मत्स्य पालन विभाग ने कुछ मच्छियारो को मच्छली जाल प्रदाय किया गया।
5 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
आज का समाधान शिविर में कुल 260 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकांश आवेदन पत्र मांग व क्षेत्र में नशीली पदार्थों शराब को बंद करने का 02 शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। बाकी सब मांग पत्र को मौके पर तत्काल त्वरित निराकरण किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी, निष्ठीगुडा़ सरपंच खितीसुता नायक,जिला पंचायत सभापति देशबन्धु नायक,जनपद पंचायत अध्यक्ष पद्मलया निधी, उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, चमार सिंह पात्र कु.कला सरपंच प्रतिनिधि,झाखरपारा मण्डल अध्यक्ष भगवानों बेहेरा,देवभोग मण्डल अध्यक्ष जगमोहन पटेल,लोकेन्द्र सिंह कुमर्रा, भूपेंद्र सिंह मांझी, चंद्रशेखर सोनवानी, शंकर नागेश देवभोग जनपद सदस्य, सुशील कुमार निधी, धन सिंह मरकाम,खिरलाल नागेश पूर्व मण्डल अध्यक्ष,योगनिता मांझी, शीतला पाण्डेय, योगेन्द्र कुमार पोटा, शिवशंकर नायक,
जिला एवं ब्लाक अधिकारी व कर्मचारी में से – जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी घासीदास मरकाम, तहसीलदार चितेश कुमार देवांगन, रवि सोनवानी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग बीईओ देवनाथ बघेल,पीओ शिव प्रसाद नारंगे,व अन्य सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा दूर दराज से आए हुए ग्रामीण इलाकों के आम नागरिक माता ,भाई एवं बहनें आज के इस कार्यक्रम समाधान शिविर में मौजूद थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है