मिशन सन्डे के पहल पर जागा पालिका, तीन माह बंद पड़े बोर हुआ चालू 

 

गंगाराम पटेल 

खैरागढ़ । भीषण गर्मी के बीच खैरागढ़ नगर में पेयजल संकट और गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मिशन संडे की टीम ने नगर के वार्ड क्रमांक 1 पिपरिया और वार्ड क्रमांक 12 का दौरा कर वास्तविक हालात का जायजा लिया।

मिशन संडे के संयोजक मनराखन देवांगन के नेतृत्व में टीम ने वार्डवासियों से संवाद कर पानी की समस्या को समझा। पिपरिया क्षेत्र में पिछले तीन माह से बोर मशीन खराब पड़ी थी, जिससे क्षेत्रवासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे थे। स्थानीय पार्षद और नागरिकों द्वारा नगर पालिका को कई बार शिकायतें दी गईं, परंतु समाधान नहीं निकला।

मिशन संडे की टीम को समस्या बताई गई जिस पर तत्काल सक्रियता दिखाते हुए संयोजक देवांगन ने नगर पालिका सीएमओ नरेश वर्मा से दूरभाष पर बात कर मशीन मरम्मत के निर्देश दिए। इसके बाद नगर पालिका हरकत में आई और एक सप्ताह के भीतर पिपरिया के खराब बोर की सफाई कर नई मशीन स्थापित की गई।

नतीजतन अब पिपरिया के नागरिकों को राहत मिली है और वे नियमित पेयजल प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान मनराखन देवांगन स्वयं आधी रात अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

संयोजक देवांगन ने कहा मिशन संडे जनता की आवाज़ है और पालिका को आईना दिखाने का काम करता रहेगा। यदि पालिका समय पर कार्य करती है तो हम धन्यवाद भी देंगे, लेकिन जनता की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वार्डवासियों ने मिशन संडे टीम और मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जनहित में ऐसी सक्रियता आगे भी बनी रहेगी।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!