अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 45 लीटर कच्ची महुआ शराब व एक मोपेड जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी से जनता तक|सक्ति| पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश यादव व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना बाराद्वार प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कड़ारी एवं बाराद्वार क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर छापेमारी की गई, जिसमें दो आरोपियों को पकड़ा गया

गिरफ्तार आरोपी में शामिल 1. सतीष कुमार बरेठ, पिता – भेज राम बरेठ, उम्र – 31 वर्ष, निवासी – कड़ारी, थाना बाराद्वार, जिला सक्ती (छ.ग.)

2. हीराराम चौहान, पिता – धनसाय चौहान, उम्र – 39 वर्ष, निवासी – कड़ारी, थाना बाराद्वार, जिला सक्ती (छ.ग.) से कुल 45 लीटर कच्ची महुआ शराब (अनुमानित मूल्य ₹4,500/-),एक मोटरसाइकिल (मोपेड), जिसका उपयोग शराब के परिवहन में किया जा रहा था , पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रआर. देवनारायण चंद्रा, आरक्षक योगेश राठौर, आरक्षक जितेन्द्र सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!