खैरागढ़ में “खेलो इंडिया” और “फिट इंडिया” थीम पर विश्व साइकिल रैली का भव्य आयोजन 

नागरिकों में फिटनेस और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश

खैरागढ़। संवाददाता/ लक्ष्मी रजक । खैरागढ़ खेलों को जन-जन तक पहुंचाने और नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज खैरागढ़ में “खेलो इंडिया” और “फिट इंडिया” अभियान की थीम पर विश्व साइकिल रैली का आयोजन किया गया,रैली का नेतृत्व कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया,आयोजन की शुरुआत नगर के ऐतिहासिक स्व. राजा फतेह सिंह मैदान से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर में संपन्न हुई,

रैली के दौरान पुराना बस स्टैंड, ईतवारी बाजार, डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी मार्ग और शासकीय अस्पताल चौक जैसे प्रमुख स्थानों से होते हुए प्रतिभागियों ने साइकिल यात्रा की,आयोजन में बड़ी संख्या में आम नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं खेल प्रशिक्षक शामिल हुए,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि खेलों और फिटनेस को जनजागरूकता के माध्यम से नागरिकों की दिनचर्या का हिस्सा बनाना जरूरी है,इस रैली का उद्देश्य सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है जो नागरिकों को दीर्घकालीन स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सके,

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एवं दिशा समिति सदस्य भागवत शरण सिंह ने कहा,

कोविड-19 के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को आज विश्वभर में मान्यता मिल रही है, इस रैली के माध्यम से हम अपने पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित कर रहे हैं और नागरिकों को सक्रिय व स्वास्थ्य के प्रति सजग बना रहे हैं,कार्यक्रम के समापन पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने आयोजन में सहभागी सभी संस्थाओं, विभागीय अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि नागरिकों को नियमित योगाभ्यास और व्यायाम की आदत विकसित करनी चाहिए, जिससे वे न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनें,इस रैली में पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम, यातायात प्रभारी शक्ति सिंह, टीआई अनिल शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरेश वर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन, व्याख्याता डॉ. कमलेश्वर सिंह, सुनील कुमार गुनी, करुणा सिंह, नीलू सिंह (व्यायाम शिक्षिका एवं नोडल अधिकारी), मानस साहू, कोच हिमांशु गुप्ता, गौरी खान, वरिष्ठ नागरिक गोरे लाल वर्मा, निर्मल त्रिवेणी के सदस्य, स्काउट-गाइड छात्र-छात्राएं तथा नगर के अनेक शिक्षाविद, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे,

कार्यक्रम का संचालन मानस साहू एवं डॉ. कमलेश्वर सिंह ने कुशलता से किया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!