बिजली ग्राम पंचायत बनेगा आदर्श गांव, फ्लैगशिप योजनाओं से होगा सर्वांगीण विकास

गरियाबंद/फिंगेश्वर -:राज्यपाल रमेन डेका अपने दो दिवसीय गरियाबंद प्रवास के दौरान अपने गोद लिए ग्राम पंचायत बिजली के आश्रित गांव मड़वाडीह पहुंचे और वहां आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधे संवाद कर गांव के चहुंमुखी विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन का संदेश दिया।

राज्यपाल ने कहा कि मड़वाडीह की जनसंख्या कम होने के कारण पूरे बिजली पंचायत को गोद लिया गया है और इसे गवर्नर ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत के विकास के लिए रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें पहले तीन महीने का प्रोजेक्ट बनाकर उसकी प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

राज्यपाल ने घोषणा की कि पंचायत में राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं हर ग्रामीण तक पहुंचेंगी, इसके लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में ओपन जिम, कैंसर जांच शिविर, रेडक्रॉस के ब्लड डोनेशन कैंप, और महिलाओं के लिए आयुर्वेदिक व स्वावलंबन कार्यक्रम जैसी योजनाएं भी लागू की जाएंगी।

राज्यपाल ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, पोषण, और पर्यावरण के क्षेत्र में सकारात्मक पहल जरूरी है।

उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग एक पेड़ जरूर लगाएं और गांव की खाली जमीनों पर वृक्षारोपण कर जल स्तर को बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने ग्रामवासियों से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने, आंगनबाड़ी और स्कूल परिसरों में वृक्षारोपण, कचरा निष्पादन, बच्चों के लिए घरों में पढ़ने के कोने तय करने और आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने का संकल्प लेने की अपील की।

कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू ने ग्राम पंचायत को गोद लेने पर आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि यह पहल गांव के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने ग्रामीणों से एक पौधा लगाने और पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने की अपील की।

इस अवसर पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!