राजधानी से जनता तक |कोरबा| ऊर्जाधानी के रूप में प्रसिद्ध कोरबा शहर इन दिनों अंधकार की चपेट में आता जा रहा है। नगर पालिका निगम कोरबा के प्रमुख मार्गों से लेकर विभिन्न वार्डों तक स्ट्रीट लाइट की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। अंधकार के कारण न केवल जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

इस समस्या को लेकर नगर निगम कोरबा की सभापति नूतन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को ज्ञापन प्रेषित किया है। यह ज्ञापन नगर निगम आयुक्त विनय मिश्रा के माध्यम से भेजा गया, जिसमें स्ट्रीट लाइट की समस्या के त्वरित समाधान की मांग की गई है।
ज्ञापन में निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर के साथ पार्षदगण रामकुमार साहू, टामेश अग्रवाल, प्रीति दिनेश शर्मा, सीमा कंवर एवं मथुरा भाई चंद्रा ने अवगत कराया कि दर्री, बालको, कोरबा शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं। आगामी बारिश के मौसम में अंधकार और भी गहराएगा, जिससे राहगीरों और आम नागरिकों को जीव-जंतुओं एवं दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा। रात्रि में लोग बाहर निकलने से डरने लगे हैं।
आयुक्त ने जानकारी दी कि लगभग पांच माह पूर्व 5000 नई स्ट्रीट लाइटों की खरीदी हेतु प्रस्ताव तैयार कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा गया था, किंतु आज तक इस पर स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। वर्तमान में निगम के पास स्ट्रीट लाइट का पर्याप्त स्टॉक भी उपलब्ध नहीं है, जिससे मरम्मत और प्रतिस्थापन कार्य बाधित हो रहा है।
निगम सभापति ठाकुर ने कहा, “कोरबा जैसे शहर का इस प्रकार अंधकार में डूब जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जब राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार कार्यरत है, तब बिजली जैसी बुनियादी समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। जनता अब इस विलंब को सरकार की असफलता मानने लगी है।”
ज्ञापन के माध्यम से निगम ने मांग की है कि 5000 स्ट्रीट लाइट की खरीदी के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए ताकि शहर को पुनः रोशन किया जा सके और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com