केसीजी पुलिस टीम की नशे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही: गांजा बेचने वाले दो राजेश धरे गये 

 

छुईखदान । आज दिनांक 07.06.2025 को मुखबिर सूचना पर वार्ड नं 09 छुईखदान में रेड कार्यवाही कर आरोपी राजेश चंद्राकर पिता नरसिंह उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नं09 कनक नगर छुईखदान को गांजा बिक्री करते 145 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया है

दूसरे मामले में आरोपी राजेश वैष्णव पिता लक्ष्मण वैष्णव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं 09 कनक नगर छुईखदान को 125 ग्राम गांजा के साथ बिक्री करते पकड़ा गया है दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना छुईखदान में धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी राजेश चंद्राकर एव राजेश वैष्णव को आज दिनांक 07/06/2025 को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा ।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!