ब्रेकिंग:दोस्ती में दरार या नशे का कहर? कनेशर गांव में दोस्त ने ही दोस्त की कर दी बेरहमी से हत्या

थनेश्वर बंजारे /राजधानी से जनता तक

गरियाबंद/छुरा-जिला गरियाबंद अंतर्गत छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कनेशर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ आपसी दोस्ती और भरोसे को कुल्हाड़ी के वार से तोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलाप राम ध्रुव (उम्र लगभग 45-50 वर्ष) की उसके ही पुराने साथी मानसिंह खिलारे सतनामी (उम्र लगभग 45-50 वर्ष) ने कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना आज सुबह की बताई जा रही है। गांववालों के अनुसार दोनों अक्सर एक साथ शराब पीते, खाना खाते थे। घटना के दिन भी दोनों ने पहले साथ बैठकर शराब पी और खाना खाया। उसी घर के पास एक निर्माणाधीन आवास है, जिसके बगल के एक मकान में यह वारदात हुई।

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मानसिंह ने गुस्से में आकर मिलाप राम के गले पर कुल्हाड़ी से तीन वार कर दिए। मौके पर ही मिलाप राम की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने लाश को घर के बाहर निकालकर खुद उसी घर के भीतर जाकर छुप गया।

गांव वालों को शक होने पर जब उन्होंने तलाश की तो शव मिलने के साथ आरोपी को भी घर के भीतर छुपा पाया गया। पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची छुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी गई है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर ऐसा कौन सा कारण था जिसने वर्षों पुरानी दोस्ती को इस कदर खून से रंग दिया।

जांच जारी है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!