गरियाबंद पुलिस द्वारा दो अलग अलग प्रकरणो मे 95 लीटर अवैध ताड़ी (छिंद रस) मादक द्रव्य पदार्थ मदिरा के साथ 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता -चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय कर लगातार कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम मे दिनांक 17.05.2025 को जरियें मुखबीर से थाना प्रभारी देवभोग को सूचना प्राप्त हुआ की 1. बंगाला सैदुलू, 2. कृष्णावेनी गौड जो अलग अलग स्थान ग्राम धुमामुड़ा नदी किनारे एवं लखन डोंगरी ग्राम कैटपदर के पास अलग अलग समय मे दोनो आरोपियों के द्वारा अधिक मात्रा में अवैध ताड़ी (छिंद रस) द्रव्य पदार्थ मदिरा रखकर बिक्री करने ग्राहक का इंतजार व बिक्री कर रहे हैं कि सूचना तस्दीक पर थाना से हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर अलग अलग समय मे दो व्यक्तियों को पकडे जिन्हें नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. बंगाला सैदुलू पिता यलायह उम्र 40 वर्ष साकिन गुड़ीवार्ड थाना खेतापल्ली जिला नलगोण्डा (तेलंगाना) हाल खपराडीह थाना चांदाहाण्डी जिला नबरंगपुर (ओडिसा),

2. कृष्णावेनी गौड पति भिक्षम गौड उम्र 36 वर्ष साकिन नारकेटपल्ली थाना नालगोण्डा जिला नालगोण्डा (तेलंगाना) हाल मुकाम साकिन कसीपानी थाना सीनापाली जिला नुआपाडा (उड़ीसा) का रहने वाला बतायें जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी बंगाला सैदुलू के कब्जे से अधिक मात्रा में 50 बल्क लीटर ताडी प्रजाति का ताडी (छिंदरस) मादक द्रव्य पदार्थ मदिरा किमती 2500/ रूपये एवं आरोपी कृष्णावेनी गौड के कब्जे से प्लास्टिक जरकिन मे 45 लीटर ताडी प्रजाति का ताडी (छिंदरस) मादक द्रव्य पदार्थ मदिरा किमती 2500/ रूपये का होना पाया गया। आरोपीगण से बरामद ताडी (छिंदरस) को रखने व बेचने के संबंध मे वैध कागजात/लायसेंस की मांग करने पर आरोपीगण के द्वारा कोई कागजात नही होना बताया गया। प्रकरण में आरोपीगण का कृृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पायें जाने पर थाना देवभोग मे अपराध क्रमांक 174/2025, 175/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्यावाही में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगण

1. बंगाला सैदुलू पिता यलायह उम्र 40 वर्ष साकिन गुड़ीवार्ड थाना खेतापल्ली जिला नलगोण्डा (तेलंगाना) हाल खपराडीह थाना चांदाहाण्डी जिला नबरंगपुर (ओडिसा),

2. कृष्णावेनी गौड पति भिक्षम गौड उम्र 36 वर्ष साकिन नारकेटपल्ली थाना नालगोण्डा जिला नालगोण्डा (तेलंगाना) हाल मुकाम साकिन कसीपानी थाना सीनापाली जिला नुआपाडा (उड़ीसा)

जप्त समाग्री –

दोनो आरोपीगण से 95 लीटर ताडी (छिंदरस) मादक द्रव्य पदार्थ मदिरा किमती 4750/ रूपये

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!