राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

जिले में अवैध शराब बिक्री जैसी गतिविधियों के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार कठोर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल व पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में दिनांक 01 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली एवं साइबर सेल के टीम द्वारा एक कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर दो युवकों एवं एक महिला द्वारा खुलेआम अवैध रूप से शराब बेचने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की पहचान कर उनके पीछे मुखबिर तैनात किया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक सुरेश जायसवाल और उनकी टीम ने भोरमदेव रोड स्थित 132 केवी सब स्टेशन के पास घेराबंदी कर दो युवकों
*1 मोहित सोनी पिता राम सुंदर सोनी, उम्र 23 साल, निवासी वार्ड नं-16 पाली पारा कवर्धा* एवं
*2.अर्जुन पाली पिता कुमार पाली, उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं-16 पाली पारा कवर्धा* को मौके पर धरदबोचा। उनके कब्जे से एक सफेद थैले में रखे 16 पाव देशी प्लेन शराब (कुल 2.880 बल्क लीटर), एक बिना नम्बर स्काई ब्लू रंग की स्कूटी और ₹220 नगद राशि जब्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह शराब वे वार्ड क्रमांक 20 पैटुपारा की महिला *सीता निषाद* के लिए लेकर जा रहे थे। तीनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 34(1)(ख) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जब्त सामग्री का कुल मूल्य लगभग ₹81,500 आँका गया है। यह कार्यवाही सहायक उप निरीक्षक सुरेश जायसवाल के नेतृत्व में टीम के सदस्यों आरक्षक धर्मेन्द्र मेरावी, संतोष बांधेकर, महिला आरक्षक लक्ष्मी मेरावी की तत्परता से संपन्न की गई।
कबीरधाम पुलिस स्पष्ट करती है कि शराब या अन्य मादक पदार्थों का अवैध कारोबार समाज को खोखला कर रहा है। पुलिस ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है। कबीरधाम पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है और सही समय पर सटीक वार करती है।
कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त है, तो तुरंत नजदीकी थाना या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।
*कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश है – कानून का उल्लंघन करोगे तो सजा अवश्य मिलेगी।*
अवैध शराब कारोबारियों, समाज विरोधी तत्वों एवं कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है