पीएम आवास के नोडल अधिकारी कार्य में प्रगति लाने नियमित दौरा करें

नवीन दांदडें जिला प्रमुख –
सुकमा/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सभी ग्राम पंचायतों में नियुक्त नोडल अधिकारी-कर्मचारी की योजनांतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध लंबित आवास स्वीकृति को पूर्ण कराने, पीएम आवास प्रथम किश्त भुगतान उपरांत लंबित निर्माणाधीन आवासों को प्लिंथ स्तर के जिओ टैगिंग, द्वितीय किश्त भुगतान उपरांत लंबित अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सर्वाधिक लंबित ग्राम पंचायतों के सचिवों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारियों और कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम एक बार ग्राम पंचायतों में जाकर कार्य की प्रगति देखने और कार्य में तेजी लाने निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सर्व जनपद सीईओ और अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है