राजधानी से जनता तक/संदीप यादव/रामचंद्रपुर

बलरामपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। नदी में बाढ़ आ जाने से जानेवधारी सोनवानी ने महावीरगंज जरहाडीह से मोनादी कर रहा था वापस घर की ओर इसी दौरान सेंनदुर एवं बाकी नदी उफान पर था। और जानेवधारी सोनवानी पैदल पार होने की कोसिस किया
लेकिन जलस्तर इतनी तेजी था की व्यक्ति बहा करके ले गया बलरामपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच जानेवधारी सोनवानी उम्र 45 वर्ष महावीर गंज सेनदुर नदी एवं बाकी नदी के बिच जानेवधारी ने उमड़ती बाढ़ में पैदल पार होने की कोसिस किया गया लेकिन वह व्यक्ति बह गया। मंगलवार सुबह
समय लगभग 10 बजे के करीब वह व्यक्ति जो ग्राम महावीर गंज पारा जरहाडीह से मोनादी कर वापस आ रहा था व्यक्ति इस बिच नदी नले उफान पर था लौट रहा व्यक्ति बह गया। उसकी सुचना ग्राम पंचायत सरपंच को दिया गया और तत्काल सरपंच के द्वारा तत्काल प्रशासन को सुचना दी गई और लगातार ग्राम वासि के द्वारा एवं गोताखोर टीम के द्वारा लाश को ढुंढा जा रहा है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है