राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा जिले में हुई झमाझम बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लगातार हो रही बारिश के कारण बालको नगर में विभिन्न स्थानों में जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई है, लोगो के घरों तक बारिश और नाली का पानी घरों में घुस चुका है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फुट पड़ा है।

बालको नगर के शांति नगर क्षेत्र जलमग्न हो गया है जिससे लोगों के घरों में कमर तक पानी भर गया है, इस बात से नाराज लोगों ने बालको रिंग रोड में चक्काजाम कर दिया है। स्थानीय लोगों की मांग है आज बालको प्रबंधन या प्रशासन बड़ा नाली बना कर जल निकासी की व्यवस्था की जाए।
प्रभावित ग्रहणी यशोदा कोशले बताती है घरों में कमर तक पानी भर गया है, घरों का सामान पानी में डूब चुका है, वह बताती है कीp घर बनवाने के लिए बड़ी मुश्किल से पैसों का प्रबंध कर घर बनाने के लिए सीमेंट खरीदा था जो बरसात के पानी में डूब गया है। जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं मिल जाता वह प्रदर्शन जारी रखेंगे।
45 से अधिक घर हुए जलमग्न
दिलेंद्र यादव ने बताए कि लगभग दस वर्षों से शांति नगर में जल भराव की समस्या बनी हुई है बालको प्रबंधन से नाली बनाने के लिए कई बार कहां गया परंतु अबतक समाधान नहीं मिल पाया है, क्षेत्र के अधिक परिवारों के घरों में पानी भर गया है, जिससे सारे कार्य ठप्प पड़े हुए है।
कोरबा महापौर ने मौके पर स्थिति का लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत निगम अधिकारियों के साथ बालको शांतिनगर के प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मिली एवं मौके पर स्थिति का जायजा लेते हुए नुकसान की जानकारी ले रही है।
स्थिति का जायजा लिया गया है, स्थानीय लोगों में लगभग 50 परिवारों के घरों में पानी घुसा है, स्थानीय स्तर पर प्रशासन को बड़ा नाला बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है, वैकल्पिक रूप से बालको प्रबंधन से व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है।
तरुण राठौर, पार्षद वार्ड क्रमांक 39

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com