जांजगीर-चांपा। अकलतरा विकासखंड के बाना परसाही गांव में बारिश के कारण खुले में पन्नी तानकर किए गए अंतिम संस्कार की घटना के बाद अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक निधि वर्ष 2025-26 से ₹5 लाख की राशि से मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय निर्माण की अनुशंसा कलेक्टर को की है।

गौरतलब है कि गांव में न तो ढंका हुआ श्मशान स्थल है, न ही अंतिम यात्रा के लिए पक्की सड़क। शव को पूरे दिन बारिश के चलते घर में रखना पड़ा और मौसम खुलने पर परिजनों ने पैरा जलाकर अस्थायी चिता बनाई। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति कई वर्षों से बनी हुई है।
इससे पहले पोड़ी दल्हा, बुचीहरदी जैसे गांवों में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। वर्ष 2023 में पोड़ी दल्हा की घटना के बाद ग्रामीणों के विरोध पर ₹5 लाख की मंजूरी तो मिली, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द स्थायी मुक्तिधाम का निर्माण हो, ताकि भविष्य में सम्मानजनक अंतिम संस्कार सुनिश्चित हो सके।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है