जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल (गरियाबंद)

राजधानी से जनता तक। देवभोग – गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीनापाली में एक दिवसीय दिव्यांग जनों का परीक्षण, मेडिकल प्रमाण पत्र,यूनिक आईडी कार्ड, तथा सिकल सेल दिव्यांगता शिविर का आयोजन कार्यालय कलेक्टर समाज कल्याण व कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गरियाबंद के निर्देशानुसार एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन देवभोग सिनापाली में दिनांक 05/07/2025,स्थल- हाई स्कूल प्रांगण, समय- 9.00 बजे शिविर आयोजित होगी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे दिव्यांग जिनका मेडिकल प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है।उन दिव्यांग जनों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाया जायेगा। तथा सिकल सेल दिव्यांग जनों का ईलाज किया जायेगा। उक्त तिथि व समय को ध्यान में रखते हुए शिविर में पीड़ित दिव्यांग जनें उपस्थित होने को सुनिश्चित करें।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है